Hindi, asked by dani85, 18 hours ago

दिवाली में अपने दोस्त को बुलाने के लिए उसे पत्र लिखिए​

Answers

Answered by janvisingla81066
0

Answer:

रामघाट रोड,

अलीगढ़

दिनांक- 5-4-2021

प्रिय मित्र,

नमस्कार

कल तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम कुशल पूर्वक हो। मैं भी यंहा कुशल से हूँ। यह पत्र मैंने एक विशेष उद्देश्य से लिखा है। तुम्हें तो पता ही होगा कि दिवाली का पर्व आनेवाला है। इस बार दिवाली पर मैं तुम्हें अपने घर आमंत्रित करना चाहता हूँ। मेरे घर के सभी सदस्य तुमसे मिलकर बहुत प्रसन्न होंगे।

मेरे यंहा दिवाली अत्यंत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। पूरे घर कि साफ सफाई के बाद उसे अच्छे से सजाया जाता है। शाम को हम सभी नए कपड़े पहनकर लक्ष्मी गणेश कि पूजा करते है और उसके बाद रोशनी वाले आतिशबाजी का आनंद लेते हैं। मैं चाहता हूँ कि एक बार तुम मेरे घर आकर मेरे साथ दिवाली मनाओ। मुझे पक्का विश्वास है तुम्हें बहुत आनंद आएगा।

घर के सभी सदस्यों को मेरा यथोचित अभिवादन बोलना। तुम्हारी सहमति कि आशा में

तुम्हारा मित्र

Mark me as brainlist

Answered by ms096053
0

Answer:

प्रिय मित्र,

राहुल

विषय. दिवाली पर बुलावे का पत्र

मित्र , तुम्हे तो पता ही होगा की दिवाली का पर्व आने को है, हम सब उस दिन घर में दिये जलाएंगे और फिर पूजा होगी मैं इस बार की दिवाली तुम्हारे साथ मानना चाहूंगा इसलिए मैं तुमको निमंत्रण देता हूं।

- बिनोद

Similar questions