Hindi, asked by vkjaat0019, 6 months ago

दीवाली में दिए की सेल पर विज्ञापन बनाइये​

Answers

Answered by tiwarisudha600609250
0

Answer:

झिलमिलाते दीपों की

रोशनी से प्रकाशित

ये दीपावली आपके

घर में

सुख समृद्धि और

आशीर्वाद ले कर आए

शुभ दीपावली!

ये दिवाली आपके जीवन

में खुशियों की बरसात

लाए,

धन और शौहरत की

बौछार करे,

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक का प्रकाश हर

पल आपके जीवन में

नई रोशनी लाए,

बस यही शुभकामना

है आपके लिए इस

दीपावली में।

शुभ दीपावली!

दीपावली आए तो

रंगी रंगोली,

दीप जलाए, धूम

धड़ाका,

छोड़ा पटाखा, जली

फुलझडि़यां

सबको भाए..

आप सबको दीपावली

की शुभकामनाएं!

दीपावली में दीपों

का दीदार हो,

और खुशियों की

बौछार हो।

शुभ दीपावली

इस दिवाली में यही

कामना है कि

सफलता आपके कदम चूमे

और खुशी आपके आसपास हो।

माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।

Best diwali quotes in hindi

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके

घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए. शुभ दीपावली!

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,

धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,

बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली!

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,

जली फुलझडि़यां सबको भाए…आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

दीपावली में दीपों का दीदार हो,

और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!

इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे

और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।

दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,

सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और

प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,

लाये हर चेहरे पर मुस्कान,

सुख और समृधि की बहार,

समेट लो सारी खुशियाँ,

अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर

पर आप सभी को दीवाली का प्यार.

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,

लाये हर चेहरे पर मुस्कान,

सुख और समृधि की बहार

समेट लो सारी खुशियाँ,

अपनों का साथ और प्यार

इस पावन अवसर पर

आप सभी को दीवाली का प्यार.

दिवाली की शुभकामनाएं

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये

खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये

एक कोने में एक दिया जलाना जरूर

जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये

Happy Diwali

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,

दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,

माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ

और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.

! शुभ दीवाली !

Best diwali quotes in hindi

जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये

सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये

गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन

अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन

इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए

तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये

दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये

लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये

हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो

आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये

दिवाली की शुभकामनाएं

Best diwali quotes in hindi

दीप से दीप जले तो हो दीपावली

उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली

बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत

दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

! शुभ दीवाली !

दीपावली की शुभ बेला में

अपने मन का अन्धकार मिटायें

मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं

और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं

शुभ दिवाली २०१८

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार

मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,

देखो आ रही है दिवाली

हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..

हैप्पी दिवाली इन एडवांस

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,

मन के तम को दूर भगाएं।

दीप जलाएं सबके घर पर,

जो नम आँखें उनके घर पर।

हर मन में जब दीप जलेगा,

तभी दिवाली पर्व मनेगा।

गमग जगमग दीप जले,

रोशन घर का हो हर कोना,

प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो,

जन जन स्वजन और निर्मल मनन हो

रोशनी का आगाज़ जहां हो

तुम वहां हो हम वहां हो,

दूर तक ना अन्धकार हो,

शुभकामनाये यही है हमारी

सतरंगी हर दिवाली हो !

Best diwali quotes in hindi

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,

हम आपको-आप हमें याद आते रहे,

जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,

आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे

विश यू हैप्पी दीपावली

पल पल सुनहरे फूल खिले,

कभी ना हो कांटो का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,

दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

दीप जगमगाते रहें

सबके घर झिलमिलाते रहें

साथ हों सब अपने

सब यूँही मुस्कुराते रहें

!! दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं !!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना

जीवन में नयी खुशियो को लाना

दुःख दर्द अपने भूल कर,

सबको गले लगाना

और प्यार से दिवाली मनाना..!!!

!! दिवाली की शुभकामनाएं !!

सुख आये शांति आये आपके जीवन में,

समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,

रहो आप हर परेशानी से दूर

और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में..

!! शुभ दीवाली !!

Similar questions