Hindi, asked by Bhumiiiiii, 11 months ago

दिवाली पर एक कविता लिखें ​

Answers

Answered by deepsen640
1

फिर खुशियों के दीप जलाओ

ये प्रकाश का अभिनन्दन है

अंधकार को दूर भगाओ

पहले स्नेह लुटाओ सब पर

फिर खुशियों के दीप जलाओ

शुद्ध करो निज मन मंदिर को

क्रोध-अनल लालच-विष छोडो

परहित पर हो अर्पित जीवन

स्वार्थ मोह बंधन सब तोड़ो

जो आँखों पर पड़ा हुआ है

पहले वो अज्ञान उठाओ

पहले स्नेह लुटाओ सब पर

फिर खुशिओं के दीप जलाओ

जहाँ रौशनी दे न दिखाई

उस पर भी सोचो पल दो पल

वहाँ किसी की आँखों में भी

है आशाओं का शीतल जल

जो जीवन पथ में भटके हैं

उनकी नई राह दिखलाओ

पहले स्नेह लुटाओ सब पर

फिर खुशियों के दीप जलाओ

नवल ज्योति से नव प्रकाश हो

नई सोच हो नई कल्पना

चहुँ दिशी यश, वैभव, सुख बरसे

पूरा हो जाए हर सपना

जिसमे सभी संग दीखते हों

कुछ ऐसे तस्वीर बनाओ

पहले स्नेह लुटाओ सब पर

फिर खुशियों के दीप जलाओ

– अरुण मित्तल ‘अद्भुत’

Answered by kapilrawani3
1

Answer:

B's with you and the kids doing well and angle of the best in a few hours to get home from work until the kids to Indore na half the kids are doing it

Similar questions