Hindi, asked by tejas1981, 10 months ago

दिवाली पर निबंध dddddddddddddddddddddddddddddddddddddddddddddddd​

Answers

Answered by souravbiswas0426
19

Answer:

दिवाली, भारत देश में मनाया जाने वाला सबसे बडा़ त्यौहार है। दिवाली को पूरे भारत में खूब धूम धाम से मनाते हैं। आपको बता दें कि दिवाली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर रहने वाले भारतीय और अन्य लोग भी बहुत धूम धाम से मनाते हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने वाले कि दिवाली का त्यौहार कैसा होता है, दिवाली का महत्व क्या है, दीपावली क्यों मनाते है, दीपावली मनाने का कारण क्या है, दीपावली का अर्थ क्या है, दिवाली पर निबंध आदि। स्कूल के छात्र, कॉलेजों के छात्र दिवाली पर निबंध खोजते हैं। स्कूलो में, कॉलेजों में और अन्य जगह भी दिवली त्यौहार पर दिवाली पर निबंध लिखने को लेकर कॉम्पटीशन होता है। जिसमें बहुत सारे लोग दीपावली का निबंध हिंदी में खोजते हैं। दिवाली पर निबंध, शॉर्ट निबंध, 10 लाइनें की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

Answered by GodLover28
9

दिवाली पर निबंध⤵

दिवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार है इस त्यौहार की वजह से हमारे पूरे पृथ्वी पर रोशनी आता है छोटे-छोटे बच्चे पटाखे जलाते हैं और घर में लक्ष्मी और गणेश की पूजा होती है पुरानी कथाओं के अनुसार दिवाली के दिन श्री राम जी 14 वर्ष के वनवास के बाद रावण का अंत करके वापस लौटे थे महल में और इससे हमें यह संकेत मिलता है कि हमेशा बुराई का अंत होता है और अच्छाई और सत्य विजय पाता है और हमारे जीवन में खुशहाली और रोशनी लाता है इसलिए दिवाली के रात में सभी घरों में दिए कैंडल से रोशनी के सजाया जाता है हमारे जीवन में हमेशा रोशनी रहे और बच्चे लोग खुशियां बनाते हैं पटाखे जलाते और देवी लक्ष्मी और श्री गणेश हमारे घर में प्रवेश करते हैं और देवी लक्ष्मी श्री गणेश प्रवेश करते हैं इसी वजह से दिवाली के पहले घर की सफाई होती है सारे भगवान का स्वागत करने के लिए और हमेशा जीवन में खुशहाली आए भगवान से यही दुआ है हमारीI

Similar questions