Hindi, asked by ak8960993, 3 months ago

देवी माहात्म्य के अनुसार, देवी से युद्ध करने के
लिए तैयार महिषासुर की विशाल सेना में एक
ऐसा दानव था जिसके बाल तलवार जैसे तेज़
थे. उस दानव का क्या नाम था?​

Answers

Answered by shishir303
1

देवी माहात्म्य के अनुसार, देवी से युद्ध करने के लिए तैयार महिषासुर की विशाल सेना में एक ऐसा दानव था जिसके बाल तलवार जैसे तेज़ थे. उस दानव का क्या “असिलोम” था।

‘असिलोम’ एक बेहद भयानक दानव था, जिसे वरदान प्राप्त था और इस कारण उसके बाद तलवार की धार जैसे तेज थे। जिनसे वह बेहद ताकतवर हो गया था। असीलोम कश्यप ऋषि और दनु नामक राक्षसी का पुत्र था। असिलोम के भाइयों में मय, विप्रचित्ति, शम्बर, नमुचि, पुलोम आदि थे, जो सभी राक्षस गुणों से युक्त से।

दनु यानी इनकी माता का नाम दनु होने के कारण यह सभी दनु पुत्र दानव कहलाए।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions