Hindi, asked by shantibarla63, 1 month ago

देवी मैना के साथ अंग्रेजों ने कैसा व्यवहार किया और क्यों​

Answers

Answered by kavyagaharwar
1

Answer:

उत्तर- वह मकान मैना को बहुत प्रिय था। अंग्रेज नाना साहब से संबंधित हर चीज़ को नष्ट कर देना चाहते थे। व्याख्यात्मक हल- मैना जड़-पदार्थ मकान को बचाना चाहती थी क्योंकि यह मकान उसे बहुत प्रिय था। ... अंग्रेज उसे इसलिए नष्ट करना चाहते थे क्योंकि यह मकान नाना साहब का था।

Answered by rohitdwivedi126
2

उत्तर :-

देवी मैना के साथ अंग्रेजों ने बहुत ही क्रूर तथा निर्दयी व्यवहार किया। मैना अंग्रेजों को समझाती रही कि उसके महल ने उनका कुछ नहीं बिगाड़ा परंतु उन्होंने उस पर जरा भी ध्यान ना दिया और उस महल को भस्म कर देना चाह । मैना की अंतिम इच्छा थी कि उसे कुछ समय दिया जाए जिसमें वह उस राज महल के ऊपर बैठकर जी भर कर रो ले। परंतु अंग्रेजों ने उसकी यह इच्छा भी पूरी ना होने दी तथा उसे गिरफ्तार किया और वह कानपुर के किले में लाकर कैद कर दी गई। अंत में उसे अग्नि में जलाकर भस्म कर दिया गया।

धन्यवाद :)

Similar questions