Hindi, asked by vanshikash2021, 7 months ago

दीवाने अपना जीवन किस पर समर्पित करना चाहते हैं​

Answers

Answered by sp621575
1

Answer:

जिसके प्रति उस दीवाने का दीवानापन होगा

Answered by Anonymous
1

Explanation:

दीवानों के जीवन में आनंद ही सब कुछ होता है वह जहां जाते अपने साथ आनंद और उल्लास साथ लेकर जाते हैं जिस प्रकार हवा अपने साथ धूल उड़ाती है उसी प्रकार दीवानों भी मस्ती का आलम उड़ाते चलते हैं वह जहां भी जाते हैं उल्लास व खुशियां साथ लेकर जाते हैं लोग भी उनके आने से आनंद में हो जाते हैं संसार की कठिनाइयों को दीवाने लोग भूल समझ कर उठा देते हैं लोग दीवाने से इतना घुल मिल जाते हैं कि उनके चले जाने पर रोते रह जाते हैं दीवानों से विचार जानकर लोग दुखी हो जाते हैं और पूछते हैं कि तुम इतनी जल्दी आए थे और इतनी जल्दी चले जा रहे हो ।

Similar questions