दीवानों की हस्ती भगवती चरण वर्मा द्वारा रचित कविता जिसमें कवि एक स्थान से दूसरे स्थान तक विचरण करने की बात करता है जो आज के इस लोक डाउन में संभव नहीं है। वर्तमान काल को ध्यान में रखते हुए स्वरचित कविता लिखिए।
class - 8
pls don't spam
unless answer will be deleted
Answers
Answer:एक गठरी शीश पर है,
देह दुर्बल पाँव भारी,
काँख मुन्ना को दबाए,
एक उँगली थाम मुन्नी,
साथ चलती जा रही है,
पेट चूहे कूदते हैं,
तैरते हैं प्रश्न कितने,
व्योम उर वातावरण में ।
शाम सुबहो-दोपहर को,
जिन घरों में माँज करके,
नित्य बर्तन वो जुठीले,
पालती परिवार अपना,
एक दिन उसके अचानक,
शब्द कानों में पड़े थे,
मेम साहब कह रही थीं,
'आज से आना नहीं घर,
और अपनी सेलरी ले ।'
एक झटका खा चुकी थी,
दूसरा करता प्रतीक्षा,
लौट आई रूम अपने,
द्वार पर गृह स्वामिनी ने,
और दी चेतावनी इक,
'रूम को खाली करो तुम,
दो किराया शेष सारा ।'
सेलरी पल्लू बँधी जो,
सामने सारी दिया रख,
रिक्त राशन के कनस्तर,
कुछ जरूरी प्रश्र करते,
एक पैसा टेट है क्या?,
और उत्पादक नहीं हम ।
छोड़ लघु जोड़ी गृहस्थी,
बाँधकर सामान थोड़ा,
चल रही है राह पैदल ।
जिन करों से ले रहे थे,
कुछ दिनों पहले पड़ोसी,
दूध शक्कर चाय पत्ती,
आज कर ठिठके सकुचते वो,
ले रहे जो दान भोजन,
नीतियाँ सारे नियम भी,
सामने बौने क्षुधा के,
हो गए नत स्वाभिमानी,
पेट की जो आग धधकी,
इक महीने पूर्व पति जो,
छोड़कर दामन चला था,
भाग्य आगे ठोंककर खम,
ली चुनौती मान उसने,
ठोकरें लेकिन चतुर्दिक,
आज उसको मिल रही हैं,
पर कहाँ मानी पराजय,
पथ हजारों मील लम्बा,
आस ले मन जा रही है,
बाल भी फुसला रही है ।
please mark me as brainliest
हमें एक ऐसी कविता के बारे में जानकारी दी गई है जहां प्रेमी एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्वतंत्र रूप से आ-जा सकते हैं लेकिन लॉकडाउन के समय में अब यह संभव नहीं है। हमें वर्तमान काल में एक कविता लिखनी है और कविता इस प्रकार है:
- चलो समय पर वापस चलते हैं,
- जहाँ हम एक साथ हाथ में हाथ डाले बैठते थे i
- जब हम एक दूसरे की आँखों में देखते थे,
- आजकल हम सब अकेले बैठे हैं।
- आज भी एक दूसरे के बारे में सोच रहे हैं,
- विचार जो नहीं छोड़ते i
- चलो उस वक़्त का इंतज़ार करते हैं,
- हम हाथ में हाथ डाले साथ बैठेंगे।
PROJECT CODE: #SPJ2
इस तरह के प्रश्नों के लिए कृपया देखें:
1. https://brainly.in/question/35652289
2. https://brainly.in/question/33185358