Hindi, asked by arya9410, 9 months ago

दीवानों की हस्ती इस कविता में दीवानों की विशेषताएं बताओ​

Answers

Answered by faizanbhai641
21

Answer:

व्याख्या - प्रस्तुत पक्तियों में कवि भगवतीचरण वर्मा ने दीवानों के मस्तमौलापन का वर्णन किया है। दीवानों के जीवन में आनंद ही सब कुछ होता है। वे जहाँ जाते हैं ,अपने साथ आनंद और उल्लास साथ लेकर जाते हैं। जिस प्रकार हवा अपने साथ धुल उड़ाती चलती है ,उसी प्रकार दीवाने भी मस्ती का आलम उड़ाते चलते हैं।

Similar questions