Hindi, asked by bhaumanvi58, 10 months ago

दीवानों के जीवन में आंसू और उल्लास का विरोधाभास साथ साथ क्यों है?

Answers

Answered by bhatiamona
6

दीवानों के जीवन में आंसू और उल्लास का विरोधाभास साथ साथ क्यों है?

यह प्रश्न दीवानों की हस्ती कविता से लिया गया है| दीवानों की हस्ती कविता भगवती चरण वर्मा द्वारा लिखी गई है|

दीवानों के जीवन में आंसू और उल्लास का विरोधाभास साथ-साथ इसलिए है क्योंकि दीवाने जहाँ भी जाते है मस्ती करते है और वहाँ पर उल्लास का वातावरण छा जाता है| दीवाने जब  अभावग्रस्त और खुशियों से वंचित लोगों से मिलते है तब जीवन में आंसू आ जाते है वह उन लोगों को देखकर दुखी हो जाते है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19824569

दीवानों ने अभावग्रस्त और खुशियों से वंचित लोगों में अपना प्यार कैसे लौटाया?

Similar questions