Hindi, asked by armanvirk1010, 2 months ago

दीवानों को किसने बांधा था?
1 point​

Answers

Answered by shyamu9177
6

Explanation:

दीवानों को किसने बांधा था

Answered by vikasbarman272
0

दीवानों ने अपने आप को बंधनों में बांध रखा था I

  • यह प्रश्न भागवत चरण वर्मा द्वारा लिखित दीवानों की हस्ती नामक कविता से लिया गया है।
  • कवयित्री के अनुसार प्रेमियों ने अपने को बंधनों में जकड़ रखा है और यह संसार एक भिखारी है, प्रेम नाम की कोई दौलत नहीं है।
  • लेकिन कवि पूरी आज़ादी के साथ हर जगह प्रेम फैलाते रहते हैं, क्योंकि कवि सारे संसार को अपना मानते हैं, इसलिए वे गुलामी से मुक्त हैं। इतना प्रेम होते हुए भी वह एक सफल सांसारिक व्यक्ति न बन सकने की पीड़ा या निशानी उसके हृदय में है और यह बोझ उसकी असफलता है।
  • कवि के अनुसार संसार में न कोई अपना है और न कोई पराया। वह कहता है कि वह खुद इन बेड़ियों में जकड़ा हुआ था और वह खुद इन बेड़ियों को तोड़कर आगे बढ़ता है और इसलिए वह खुश है और हमेशा आगे बढ़ना चाहता है।

For more questions

brainly.in/question/22491

brainly.in/question/41414403

#SPJ3

Similar questions