Hindi, asked by arjitvast, 2 months ago


दीवान पद के उम्मीदवार कौन-सा खेल खेलने लगे ?
(क) फुटबॉल
(ग) शतरंज
(ख) हॉकी
(घ) गुल्ली डंडा।​

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प है...

➲ हॉकी

✎... ‘परीक्षा’ कहानी में देवगढ़ रियासत के दीवान सुजान सिंह ने देवगढ़ के लिए एक सुयोग्य दीवान खोजने के लिए अखबार में विज्ञापन दिया। विज्ञापन को देखकर अनेक युवक दीवान पद के उम्मीदवार के लिए आवेदन देने आए। लेकिन दीवान सुजान सिंह एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करना चाहते थे, जिसमें दूसरों के प्रति दया और सहायता की भावना हो, उदारता हो। इसलिए जब आए उम्मीदवारों ने हॉकी खेलने का निश्चय किया, तब दीवान सुजान सिंह ने एक पूर्वनिर्धारित घटनाक्रम को रचकर उन सबकी परीक्षा ली। परीक्षा में केवल एक उम्मीदवार कसौटी पर खरा उतरा जिसके अंदर दया, उदारता और सहयोग की भावना थी। उस उम्मीदवार का चयन कर लिया गया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions