Hindi, asked by marutrajsingh11155, 8 months ago

दीवाने शब्द से क्या तात्पर्य है? A) प्रेम करने वालों के लिए B) देश पर मर मिटने वालों के लिए C) सामान्य सैनिकों के लिए D) नवयुवकों के लिए​

Answers

Answered by aparpita2005
12

Answer:

I think B) देश पर मर मिटने वालों के लिए

Answered by ahmadfardeen571
0

Answer:

दीवाने शब्द देश के वीरों के लिए प्रयुक्त हुआ है जिनका उद्देश्य है इस देश की स्वाधीनता हेतु अपने जीवन का पूर्ण समर्पण।

Explanation:

दीवानों की हस्ती' भगवतीचरण वर्मा द्वारा रचित एक कविता है। इसमें कवि ने दीवानों को कविता में स्थान देकर उनके भावनाओं और क्रियाकलापों को अलग ढ़ंग से व्यक्त किया है। कवि कहता है कि हम तो दीवाने हैं; हमारा कोई एक ठिकाना या निश्चित स्थान नहीं है। आज हम यहाँ हैं तो कल कहीं और। हम दीवाने अपने साथ मस्ती, खुशी, उत्साह का वातावरण साथ लिए चलते रहते हैं, इसीलिए हम दीवाने कहलाते हैं।

दीवानों शब्द का प्रयोग देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए किया गया है। वे स्वतंत्रता सेनानी देश को आजाद कराने के लिए एक जगह स्थिर नहीं रहते हैं। क्योंकि अंग्रेज़ी सरकार कभी भी पकड़कर एक से दूसरे जेल में भेजती रहती थी और वे स्वयं उनसे बचने के लिए एक जगह से दूसरे जगह भटकते रहते हैं।

#SPJ3

Similar questions