Hindi, asked by ratneshm1978, 1 day ago

देव नदी का उगम स्थान कहा है​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer :-

हम सब जानते हैं कि भारत की चार सबसे लम्बी नदियों में गंगा नाम शामिल है. ये चार नदियां हैं: सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा और गोदावरी. गंगा पानी निर्वाहन के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है और इसको सबसे पवित्र माना जाता है. भागीरथी नदी, गंगा नदी की एक महत्व.पूर्ण सहायक नदी है, जो गोमुख स्थान से 25 कि.मी. लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है. यह स्थान उत्तराखण्ड राज्य में उत्तरकाशी जिले में है. यह समुद्रतल से 618 मीटर की ऊँचाई पर, ऋषिकेश से 70 किमी दूरी पर स्थित हैं.

यह एक हिमालय नदी है, जिसे हिंदुओं में पवित्र नदी माना जाता है. इस नदी का नाम प्राचीन राजा भागीरथी के नाम पर पड़ा. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भागीरथी के 60000 पूर्वज, ऋषि कपिला के शाप के कारण भस्मस हो गए थे, जिनकी मुक्ति के लिए गंगाजल का होना आवश्यवक था, इसीलिए भागीरथी ने कड़ी तपस्याम की और स्वजर्ग में भगवान ब्रह्मा के कमंडल में बैठी गंगा जी को धरती पर बुला लिया.

टिहरी बाँध, भागीरथी नदी पर बनाया गया है. भारत में ये बाँध, टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है. यह उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी में स्थित है. टिहरी बाँध की ऊँचाई 261 मीटर है, जो इसे विश्व का पाँचवा सबसे ऊँचा बाँध बनाती है. इस बाँध से 2400 मेगा वाट विद्युत उत्पादन, 270,000 हेक्टर क्षेत्र की सिंचाई और प्रतिदिन 102.20 करोड़ लीटर पेयजल दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवँ उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित किया गया है.

भागीरथी नदी, देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलकर गंगा का निर्माण करती है. इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है.

गंगा हिमालय से यमुना, घाघरा, गंडक और कोसी नदियों जैसे कई नदियों से जुड़ती है. यमुना नदी यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है, लेकिन इलाहाबाद में गंगा नदी में शामिल हो जाती है. प्रायद्वीपीय उपनगरों से आने वाली मुख्य सहायक नदियां चंबल, बेतवा और सोन हैं.

_____________________________

Hope it helps you~ :D

Answered by Anonymous
1

\huge{\textbf{\color{navy}Answer}}

हम सब जानते हैं कि भारत की चार सबसे लम्बी नदियों में गंगा नाम शामिल है. ये चार नदियां हैं: सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा और गोदावरी. गंगा पानी निर्वाहन के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है और इसको सबसे पवित्र माना जाता है. भागीरथी नदी, गंगा नदी की एक महत्व.पूर्ण सहायक नदी है, जो गोमुख स्थान से 25 कि.मी. लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है. यह स्थान उत्तराखण्ड राज्य में उत्तरकाशी जिले में है. यह समुद्रतल से 618 मीटर की ऊँचाई पर, ऋषिकेश से 70 किमी दूरी पर स्थित हैं.

__________________________

Similar questions