Hindi, asked by sonasrishty25, 1 day ago

द्वारपाल ने सुदामा की किस दीन - दशा का वर्णन किया ? अपने शब्दों में लिखिए

Answers

Answered by βαbγGυrl
4

Answer:

उन्होंने श्रीकृष्ण से कहा कि आपके राज्य में एक गरीब व्यक्ति द्वारकानगरी आया है। उसकी धोती बहुत छोटी है। उसने अपनी धोती बाँधी है। वह बहुत गरीब दिखता है। उसने जूते भी नहीं पहने हैं।उन्होंने पगड़ी नहीं पहनी है। वह किस शहर से है, इसकी जानकारी नहीं है। वह आश्चर्यजनक तरीके से द्वारका को देख रहा है।वह बता रहा है कि वह सुदामा है।वह बताता है कि वह आपका दोस्त है और आपसे मिलना चाहता है।

PLEASE MARK AS BRAINLIEST

Similar questions