History, asked by 91224334ganesh, 2 months ago


दो विश्वयुद्धों के बीच जापानी सैन्यवाद के विकास को रेखाकित करे।​

Answers

Answered by shantanukumar9686
0

Answer:

जापान ने 'देश को धनवान बनाओ, सेना को शक्तिमान बनाओ' (富国強兵) के नारे के तहत काम करते हुए बड़ी तेजी से औद्योगीकरण और सैन्यीकरण किया जिसके फलस्वरूप वह एक विश्वशक्ति बनकर उभरा। आगे चलकर वह 'अक्ष गठजोड़' का सदस्य बना और एशिया-प्रशान्त क्षेत्र के बहुत बड़े भाग का विजेता बन गया। १९४२ में जब जापानी साम्राज्य अपने चरमोत्कर्ष पर था तब 7,400,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र इसके अधीन इसके अधीन था जिसके हिसाब से वह इतिहास में सबसे बड़ा सामुद्रिक साम्राज्य था।

Answered by ahadkhandbg2050
0

Answer:

दो विश्वयुद्धों के बीच जापानी सैन्यवाद के विकास को रेखाकित करे।

Similar questions