Economy, asked by shersingh160459, 7 months ago

द्वितीय आंकड़ों के दो उदाहरण​

Answers

Answered by bhatiamona
0

द्वितीय आंकड़ों के दो उदाहरण?

द्वितीय आंकड़ों के दो उदाहरण इस प्रकार हैं :

  • समाचार पत्र
  • सरकारी अथवा गैर सरकारी प्रलेख

द्वितीय आंकड़े वह आंकड़े होते हैं, जो किसी प्रकाशित अथवा अप्रकाशित साधनों या स्रोतों द्वारा प्राप्त किए जाते हैं। जैसे सरकारी अथवा अर्ध सरकारी संस्थान अथवा गैर सरकारी संस्थान, कोई अंतरराष्ट्रीय अथवा निजी प्रकाशन संस्थान आदि इस तरह के आंकड़े इन्हीं स्रोतों से प्राप्त किए जाते हैं। इसलिए इन्हें द्वितीयक आंकड़े कहते हैं। द्वितीय आंकड़े प्रमाणिक आंकड़े माने जाते हैं क्योंकि यह किसी प्रमाणिक स्रोत से ही प्राप्त किए जाते हैं।

उदाहरण के लिए भारतीय योजना आयोग अथवा जनगणना आयोग द्वारा प्राप्त आंकड़े द्वितीय आंकड़ों की श्रेणी में ही आते हैं।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/47305233

भंडारण के लाभ लिखिए।

https://brainly.in/question/14902997

समग्र मांग किसे कहते है​?द्वितीय आंकड़ों के दो उदाहरण?

Similar questions