Hindi, asked by vk6677327, 4 months ago

द्वितीय क्रिया किसे कहते हैं उत्तर दीजिए​

Answers

Answered by chhnlokendra
3

द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

माँ पुत्री से भोजन बनवाती है।

जोकर सर्कस में हाथी से करतब करवाता है।

रानी राधा से अनिमेष को खाना खिलवाती है।

माँ नौकरानी से बच्चे को झूला झुलवाती है।

इन वाक्यों में कर्ता स्वयं कार्य न करके किसी दूसरे को कार्य करने की प्रेरणा दे रहा है और दूसरे से कार्य करवा रहा है। अतः यहाँ द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया है।

Answered by hemantsuts012
1

Answer:

जिस क्रिया के द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का रूप बदलकर उन्हें मूल्यवान बना दिया जाता है उस क्रिया को द्वितीय क्रिया कहते हैं

Explanation:

वे गतिविधियाँ जिनके द्वारा प्राथमिक क्षेत्र से प्राप्त वस्तुओं को उपयोगी वस्तुओं में परिवर्तित किया जाता है, द्वितीयक गतिविधियाँ कहलाती हैं।

उदाहरण के लिए

मान लीजिए एक किसान गेहूं उगाता है

वह इसे बेचता है और फिर इसे आटे में पीसता है

• इसके बाद इस पिसे हुए आटे से रोटी बनाई जाती है और फिर इसे बाजार में बेचा जाता है.

• किसान द्वारा गेहूँ उगाना इस स्थिति में प्राथमिक गतिविधि है।

उस गेहूँ से आटा बनाकर आटा गूंथना

रोटी बनाने की प्रक्रिया

द्वितीयक क्रिया है

इसे द्वितीयक क्रिया कहते हैं क्योंकि किसान द्वारा उगाए गए गेहूँ की उपयोगिता बढ़ाकर उसे रोटी में बदल दिया गया है।

जब किसी प्राकृतिक पदार्थ का रूप या स्थान बदल जाता है। तो उसका मान बढ़ जाता है, उन्हें द्वितीयक क्रियाएँ कहते हैं।

#SPJ2

Similar questions