Social Sciences, asked by adityarai9955, 1 year ago

द्वितीय ऊर्जा का उदाहरण क्या है​

Answers

Answered by laraibmukhtar55
2

दूसरा ऊर्जा स्तर नाभिक से थोड़ा दूर है।

दूसरे ऊर्जा स्तर में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं।

उदाहरण:

        दूसरे ऊर्जा स्तर में एक एस और 2 पी ऑर्बिटल्स होते हैं। जैसे कि कक्षीय में 2 इलेक्ट्रॉन होते हैं जबकि p कक्षीय में 6 इलेक्ट्रॉन होते हैं इसलिए 2 कक्षीय में कुल 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं।

Hope it helped............

Answered by dcharan1150
2

द्वितीय ऊर्जा का उदाहरण क्या हैं ?

Explanation:

द्वितीय ऊर्जा वे ऊर्जा हैं जो की प्राथमिक ऊर्जा से बने हुए होते हैं | जैसे की प्राथमिक ऊर्जा के स्रोत जैसे पेट्रोलियम से बनने वाला पेट्रोलियम प्रॉडक्ट, नेचुरल गैस से बनने वाला नेचुरल गैस के प्रॉडक्ट, बिजली और ताप ऊर्जा भी द्वितीय ऊर्जा के उदाहरण हैं |

इसके अलावा जीवाश्म ईंधन भी द्वितीय ऊर्जा का एक रूप हैं | मूल रूप से द्वितीय ऊर्जा को आप एक जगह पर संगृहीत कर के रख सकते हैं और जब भी जरूरत पड़े तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं |

Similar questions