Art, asked by sandeep5993, 4 months ago

द्वितीय व तृतीय क्षेत्र को उदाहरण सहित समझाइए​

Answers

Answered by bhatiamona
14

द्वितीय व तृतीय क्षेत्र को उदाहरण सहित समझाइए​

द्वितीय क्षेत्र  :द्वितीय क्षेत्र  में विनिमार्ण शामिल है | द्वितीय क्षेत्र में वस्तुओं का निर्माण किया जाता है | जैसे कच्चे माल का उपयोग करने वस्तुओं का निर्माण करना | जैसे कपास से कपड़ा बनाना , गन्ने की खेती से चीनी बनाना आदि |

तृतीय क्षेत्र : तृतीय क्षेत्र में व्यापार , परिवहन , संचार , बैंकिंग , शिक्षा , स्वास्थ्य , बिमा बैंकिंग आदि सेवाएँ शामिल है | तृतीय क्षेत्र में उत्पादन नही किया जाता , वस्तुओं की सेवाएँ दी जाती है | उत्पादित वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान में ट्रकों , ट्रेनों , जहाजों की सहायता से ले जाना और बाज़ार में बेचना तृतीय क्षेत्र का काम होता है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12091561

प्राथमिक व्यवसाय में शामिल गतिविधियों के नाम दीजिये।

Answered by prapti200447
4

(i) प्राथमिक क्षेत्रक - प्राथमिक क्षेत्रक में कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन और खनन एवं उत्खनन शामिल हैं। (ii) द्वितीयक क्षेत्रक -द्वितीयक क्षेत्रक में विनिर्माण शामिल है। (iii) तृतीयक क्षेत्रक- तृतीयक क्षेत्रक में व्यापार, परिवहन, संचार, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा, बैंकिंग आदि सेवाएं शामिल है।

I hope it help you...

Similar questions