Hindi, asked by sujalg756, 4 months ago

देवेंद्र देवयानी शर्मा , रूम नं 12 , श्री सेवा सदन , वरली , मुंबई 400075 से नगर विकास अधिकारी , महानगर पालिका मुंबई , सायानी रोड , मुंबई 400071 को अपने निवास के बगल में सूखे और घातक पेड़ो को कटवाने केलिए आवेदन पत्र लिखता / लिखती है ।​

Answers

Answered by bhatiamona
9

देवेंद्र देवयानी शर्मा , रूम नं 12 , श्री सेवा सदन , वरली , मुंबई 400075 से नगर विकास अधिकारी , महानगर पालिका मुंबई , सायानी रोड , मुंबई 400071 को अपने निवास के बगल में सूखे और घातक पेड़ो को कटवाने केलिए आवेदन पत्र लिखता / लिखती है ।​

देवेंद्र शर्मा , रूम नं 12 ,

श्री सेवा सदन , वरली ,

मुंबई 400075

सेवा में ,

नगर विकास अधिकारी ,

महानगर पालिका मुंबई ,

सायानी रोड , मुंबई 400071

महोदय ,

          सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम देवेंद्र शर्मा है | मैं वरली , मुंबई में रहता हूँ | महोदय मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि मेरे निवास के बगल में में सूखे और घातक पेड़ है | यह पेड़ कभी भी मेरे निवास पर गिर सकते है | इन पेड़ों के गिरने के कारण मुझे मेरे मकाल को खतरा है | मेरा आप से निवेदन है कि आप सूखे और घातक पेड़ो को कटवाने की अनुमति दें | आशा करता हूँ कि आप इस विषय में विचार करेंगे |

धन्यवाद ,

भवदीय ,

देवेंद्र शर्मा

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1506829

आपके मोहल्ले में लावारिसआवार कुत्तों की संख्या बहुत ज़्यादा हो गई है जिससे आने-जाने वाले लोगों को असुविधा होती है। अत: लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अधिकारी को एक पत्र लिखिए।

Similar questions