Hindi, asked by premvasanth8506, 9 months ago

द्विवेदी युग की कविता की दो विशेषताओं का उल्लेक कीजिए ।

Answers

Answered by RewelDeepak
0

Explanation:

द्विवेदी युग की ... गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही' की कविताओं में भी ...

Answered by jayathakur3939
0

राष्ट्रप्रेम की भावना :-

द्विवेदीयुगीन कवियों ने जनमानस के बीच राष्ट्रप्रेम का लहर चलाई। स्वतन्त्रता के प्रति जनमानस में चेतना का संचार किया। इस युग के रचनाकारों का राष्ट्रप्रेम भारतेन्दु युग की भाँति सामयिक रुदन से नहीं जुङा है, बल्कि समस्याओं के कारणों पर विचार करने के साथ-साथ उनके लिए समाधान ढूँढने तक जुङा है

सामाजिक समस्याओं  में  सुधार :-

यह युग सुधारवादी युग भी कहलाता है। इस युग के कवियों ने सामाजिक समस्याओं, जैसे : –

  1. दहेज प्रथा
  2. नारी उत्पीङन
  3. छूआछूत
  4. बाल विवाह आदि को अपनी कविता का विषय बनाया।

यह युग कारणों की जङ तक जाने के पश्चात् उत्सर्ग और बलिदान के माध्यम से अपनी खोई हुई अस्मिता को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा का माध्यम भी रहा है।

Similar questions