द्विवेदी युग के लेखक कौन हैं
Answers
➲ द्विवेदी युग के कवियों में महावीर प्रसाद द्विवेदी, मैथिलीशरण गुप्त, लोचन प्रसाद पांडे, गया प्रसाद शुक्ल स्नेही, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, नाथूराम शर्मा शंकर, राय देवी प्रसाद पूर्ण, श्रीधर पाठक आदि के नाम प्रमुख हैं।
द्विवेदी युग के कवियों में कुछ स्वच्छंद धारा के प्रमुख कवि थे, जिनमें मुकुटधर पांडे, गया प्रसाद शुक्ल स्नेही, बालमुकुंद गुप्त, नाथूराम शर्मा शंकर, श्रीधर पाठक, लाला भगवानदीन, राय देवी प्रसाद पूर्ण आदि के नाम आते हैं।
ब्रजभाषा के कवियों में सत्यनारायण, कविरत्न, जगन्नाथ दास रत्नाकर, किशोरी लाल गोस्वामी, सुधाकर द्विवेदी आदि कवियों के नाम आते हैं।
द्विवेदी युग के राष्ट्रीय धारा के प्रमुख कवियों में महावीर प्रसाद द्विवेदी, नाथूराम नाथूराम शर्मा शंकर, रामनरेश त्रिपाठी, गया प्रसाद शुक्ल स्नेही तथा देवी प्रसाद पूर्ण आदि के नाम प्रमुख हैं।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Answer:
द्रिवेदी युग के लेखक कौन है