Hindi, asked by s15356bksrivalli0610, 1 month ago

दिव्या के शरीर के किस अंग से रक्त लिया गया? * 1 point a) बाजू से O (b) उँगली से (c) पैर से O (d) हथेली से पीमिया क्या है? ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब है...

(b) उंगली से

दिव्या के शरीर के जिस अंग से रक्त लिया गया था, वह उसके हाथ की उंगली थी।

‘रक्त और हमारा शरीर’ पाठ में दिव्य अनिल की छोटी बहन थी, जो शुरू से ही बेहद कमजोर थी। कुछ दिनों से उसे थकान महसूस हो रही थी और उसका मन पढ़ाई आदि किसी भी काम में नहीं लग रहा था। भूख भी उसे कम लग रही थी, इसलिए अस्पताल में उसे डॉक्टर को दिखाया गया। डॉक्टर ने देखकर कहा कि लगता है दिव्या के शरीर में रक्त की कमी हो गई है। इसलिए उसके रक्त की जांच करनी पड़ेगी। डॉक्टर ने दिव्या रक्त के जांच करने के लिए उसके हाथ की उंगली से रक्त निकाला।

Similar questions