दो व्यक्तियों के बीच भ्रष्टाचार को लेकर होने वाली बातचीत को लिखिए संवाद लेखन
Answers
Explanation:
अमित- तुम दादाजी को समझाओ। पप्पू- क्या समझाऊँ कि आप रिश्वत दे दो। मुझसे बात करना बंद कर देगें। सलाह तो सही दिया करो।
दो व्यक्तियों के बीच भ्रष्टाचार को लेकर होने वाली बातचीत को लिखिए संवाद लेखन
सुनील: "नमस्ते मित्र, कैसे हो?"
सुशील: "अरे क्या बतायें मित्र, आजकल ईमानदारी का जमाना नहीं है। सुनील: "क्यों, क्या हुआ?"
सुशील: "तुम तो जानते हो कि मेरा बेटा पढ़ने में कितना होशियार है।"
सुनील: "हाँ, ये तो सच है।"
सुशील: "उसने इतनी मेहनत करके डिग्री प्राप्त करी है, पर कोई उसे नौकरी देने को तैयार नहीं है।"
सुनील: "क्यों?"
सुशील: "सब जगह सिफारिश की आवश्यकता है, यदि कोई बड़ा वी.आई.पी उसकी सिफारिश करेगा तभी उसे नौकरी मिल सकती हैं।"
सुनील: "ये तो भ्रष्टाचार है।"
सुशील: "इसीलिए तो कह रहा हूँ कि आजकल ईमानदारी से काम नहीं चलता है।"
Thanks!!!Σ ◕ ◡ ◕
❥Hope it helps u
❥Mark me as brainliest