Hindi, asked by sahildhamgaye05, 4 months ago

देवरी का जमीदार नारायण सिंह का रिश्ता में क्या लगता था​

Answers

Answered by shishir303
0

➲  देवरी का जमींदार नारायण सिंह का रिश्ते में काका लगता था।

शहीद नारायण सिंह छत्तीसगढ़ के पहले शहीद थे, जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपना बलिदान दिया। देवरी का जमीदार शहीद नारायण सिंह का रिश्ते में काका लगता था। वह नारायण सिंह से दुश्मनी रखता था, जिस कारण उसने जयचंद की भूमिका निभाई। अंग्रेजों ने उसका उपयोग शहीद वीर नारायण सिंह को पकड़ने में किया ।

अंग्रेज अफसर स्मिथ के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने देवरी के जमीदार की सहायता से सोनाखान को चारों तरफ से घेर के एक लंबे संघर्ष के बाद शहीद वीर नारायण सिंह को पकड़ लिया था। उन पर अट्ठारह सौ सत्तावन में अभियोग लगाकर फांसी की सजा सुनाई गई और 10 दिसंबर 1857 को उन्हें फांसी की सजा दे दी गई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions