३. "दिवरुक्ति किसे कहते हैं? उदाहरण के साथ लिखिए? कसे करते हैं
Answers
Answered by
0
Answer:
AK hi utki sabad jab do bar uccit hote h use divrutik sabd lhate h
Jaise.
Dhire-Dhire
Ghar-Ghar
Answered by
0
द्विरुक्ति शब्द
एक ही उक्ति शब्द जब दो बार उच्चारित होती है, तो उसे द्विरुक्ति कहते हैं। इनकी रचना सार्थक शब्दों की आवृत्ति से होती है। द्विरुक्ति का आशय भी दोहराना होता है।
द्विरुक्ति शब्दों के प्रकार
शब्दों की द्विरुक्ति निम्नलिखित प्रकार की हो सकती है-
1. संज्ञा शब्द की द्विरुक्ति– जब संज्ञा शब्द बार-बार आए तो वहां संज्ञा शब्दों की द्विरुक्ति होती है।
जैसे– घर-घर, द्वार द्वार
2. सर्वनाम शब्द की द्विरुक्ति– जहाँ कहीं सर्वनाम शब्द दो बार बार बार आए तो वहाँ सर्वनाम द्विरुक्ति होती है।
जहाँ कहीं सर्वनाम शब्द दो बार बार बार आए तो वहाँ सर्वनाम द्विरुक्ति होती है।जैसे– अपना-अपना
3. विशेषण की द्विरुक्ति– विशेषण शब्दों के दो बार साथ साथ आने पर विशेषण की द्विरुक्ति होती है।
विशेषण शब्दों के दो बार साथ साथ आने पर विशेषण की द्विरुक्ति होती है।जैसे– छोटे-छोटे, लाल-लाल
4. क्रिया विशेषण संबंधी द्विरुक्ति– जहाँ कहीं क्रिया विशेषण शब्द दो बार एक साथ आए तो वहाँ क्रिया विशेषण द्विरुक्ति होती है।
जहाँ कहीं क्रिया विशेषण शब्द दो बार एक साथ आए तो वहाँ क्रिया विशेषण द्विरुक्ति होती है।जैसे– धीरे-धीरे
5. क्रिया शब्द की द्विरुक्ति– जब क्रिया शब्द एक साथ दो बार आते हैं वहां क्रिया शब्द की द्विरुक्ति होती है।
जब क्रिया शब्द एक साथ दो बार आते हैं वहां क्रिया शब्द की द्विरुक्ति होती है।जैसे– आते-आते जाते-जाते
6. विस्मयादिबोधक शब्द की द्विरुक्ति– जब विस्मयादिबोधक शब्द एक साथ दो बार आ जाएँ वहाँ विस्मयादिबोधक शब्दों की द्विरुक्ति होती है।
जब विस्मयादिबोधक शब्द एक साथ दो बार आ जाएँ वहाँ विस्मयादिबोधक शब्दों की द्विरुक्ति होती है।जैसे– हरे-हरे, राम-राम
7. विभक्ति शब्द की द्विरुक्ति– जब साथ साथ आए शब्दों के मध्य विभक्ति का प्रयोग हो वहाँ विभक्ति शब्दों की द्विरुक्ति होती है।
जब साथ साथ आए शब्दों के मध्य विभक्ति का प्रयोग हो वहाँ विभक्ति शब्दों की द्विरुक्ति होती है।जैसे– गाँव-का-गाँव, पास ही पास
आपने उक्त द्विरुक्ति शब्दों के बारे में आपने जान लिया है। अब नीचे दिये गये शब्द किस प्रकार की द्विरुक्ति के अंतर्गत आयेंगे? अपना अभ्यास करें।
आपने उक्त द्विरुक्ति शब्दों के बारे में आपने जान लिया है। अब नीचे दिये गये शब्द किस प्रकार की द्विरुक्ति के अंतर्गत आयेंगे? अपना अभ्यास करें।गिरते-गिरते, खड़े-खड़े, कुछ-न-कुछ, कभी-कभी, कौन-कौन, ठीक-ठोक, मन-ही-मन, दूर-दूर, धीरे-धीरे, कहते-कहते।
❤️❤️❤️❤️
Similar questions