दिवस लॉकडाऊन या विषयावर निबंध लिहा
Answers
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन है। ऐसे में सभी अपने घरों पर हैं। इसमें मिलने वाले खाली समय का सदुपयोग कर नकद इनाम जीत सकते हैं, क्योंकि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निबंध, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसका विषय कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है, होगा।
विज्ञापन
डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से जनसामान्य को सुरक्षित रखना और जागरूक करना है। निबंध प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी।
कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थी शामिल होंगे। तीन सौ शब्दों में हिंदी या अंग्रेजी में निबंध लिखना होगा। निबंध को एक से चार अप्रैल तक भेजना होगा। चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी। कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 व कक्षा 11 से 12 के विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्हें ए-फोर साइज के कागज पर चित्र बनाना होगा।
पांच से आठ अप्रैल तक भेजना होगा।स्लोगन प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी। कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 व कक्षा 11 से 12 के विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्हें ए-फोर साइज के कागज पर स्लोगन लिखना होगा।
नौ से 12 अप्रैल तक भेजना होगा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को घर से ही प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। प्रतियोगिता के प्रपत्र, अभिलेख ईमेल [email protected] पर भेजना होगा।
डीआईओएस ने कहा कि प्रथम तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज छर्रा की प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी ...