दिवसावसान का समय मेघमय आसमान से उतर रही है वह संध्या-सुन्दरी परी सी धीरे-धीरे-धीरे। प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ? *
1 point
उपमा
रूपक
मानवीकरण
इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
2
सही जवाब है,
मानवीकरण
व्याख्या :
मानवीकरण अलंकार उन काव्य पंक्तियों में प्रकट होता है, जहां पर प्रकृति के उपादान जैसे नदी, तालाब, पर्वत, भूमि, हवा, जल आदि को मानवीय रूप में प्रस्तुत किया जाता है और उन्हे मानव की तरह क्रिया कलाप करते हुए दर्शाया जाता है।
कवि लोग प्रकृति के तत्वों को अपनी कविता में मानवीय रूप में प्रस्तुत कर कविता को प्रभावशाली बनाते हैं।
दी गई पंक्ति में संध्या को सुन्दर परी जैसा क्रियाकलाप करते हुए दर्शाया जा रहा है इसलिए यहां पर मानवीकरण अलंकार होगा।
Similar questions