Art, asked by sharmaarpit8065, 6 hours ago

देवदार के पत्तियों का रंग कैसा होता है​

Answers

Answered by shishir303
4

देवदार की पत्तियों का रंग हरा होता है, इन पत्तियों की किनारे कुछ लालिमा लिये होते हैं। इसके पत्ते थोड़े से लंबे होते हैं, और कुछ गोलाई लिये होते हैं।

⏩ देवदार का वृक्ष एक लंब आयु वाला वृक्ष है। ये वक्ष दिखने में शंकुधारी वृक्ष की तरह दिखते हैं। देवदार के वृक्ष अधिकतर हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं। इन वृक्षों के तने मोटे, हल्के हरे रंग का और मुलायम होता है। देवदार के वृक्ष की लकड़ी पीले रंग की सघन एवं सुगंधित होती है। इसकी लकड़ी भार में हल्की और मजबूत होती है। इसकी लकड़ी पर कीड़े और फफूंद नहीं लगती। देवदार की लकड़ी पर जल का भी कोई प्रभाव नही पड़ता इसी कारण देवदार के वृक्ष की लकड़ी इमारतों के फर्नीचर बनाने के लिए उत्कृष्ट कोटि की मानी जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by errnaveen1092
3

Answer:

हरा रंग की हरे रंग की होती है

Similar questions