Hindi, asked by jeevanmercyrani, 18 hours ago

दिये गए पर्याश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर लिपिकेट


पर्वत कहता शीश उठाकर

तुम भी ऊँचे बन जाओ,

सागर कहता है लहराकर मन में गहराई लाओ।

पृथ्वी कहती, धैर्य न छोड़ो कितना ही हो सिर पर भार,

नम कहता है, फैलो इतना ढक को तुम सारा संसार







प्रत्र:-
1. पर्वत क्या कहता है?
2. मन में गहराई लाओ कौन कहता है?
3.पृथ्वी क्या कहती है?
4.चारों ओर फैल जाने के लिए कौन कहता है।
5. सभ' शब्द का पर्यायवाची शब्द लिखिये।​

Answers

Answered by aaditriverma0
0

Answer:

1. पर्वत कहता शीश उठाकर तुम भी ऊंचे बन जाओ।

2 सागर मन मे गहराई लाने के लिए कहता हैं।

3 पृथ्वी धैर्य ना चोदने के लिए कहती हैं।

4 नभ कहता हैं फालने के लिए।

5 शीश

सब नहीं सर होगा

Similar questions