Hindi, asked by kanishkkambli, 5 months ago

'दियासलाई कैसे बनाई जाती है'इस विषय पर दस से पंद्रह पंक्तियों में अनुच्छेद लिखिए।

pls I need it fast for project .​

Answers

Answered by khushbooh005
5

Answer:

❣️❣️PLZ MARK ME BRAINLIEST ❣️❣️

Explanation:

दियासलाई मोम लगे कागज या दफ्ती से बनाई जाती है। इनके एक सिरे पर कुछ जलने वाले पदार्थों का मिश्रण लगा होता है।

दियासलाई का निर्माण जॉन वॉल्कर ने 1827 में किया था। इसे लकड़ी के टुकड़े पर गोंद, स्टार्च, एंटीमनी सल्फाइड, पोटैशियम क्लोरेट लगाकर बनाया गया था। पर यह सुरक्षित नहीं थी। सुरक्षित दियासलाई 1844 में स्वीडन के ई. पोश्च द्वारा बनाई गई थी।

आज दियासलाई मुख्‍य रूप से दो तरह की होती है।

पहले तरह की मा‍चिस को घर्षण माचिस कहते हैं। इसे किसी खुरदुरी सतह पर रगड़कर आग पैदा की जा सकती है।

Answered by ManalBadam
6

\huge\green{{\underline{\mathbb{Answer}}}}

___________________________________

दियासलाई मोम लगे कागज या दफ्ती से बनाई जाती है। इनके एक सिरे पर कुछ जलने वाले पदार्थों का मिश्रण लगा होता है।

दियासलाई का निर्माण जॉन वॉल्कर ने 1827 में किया था। इसे लकड़ी के टुकड़े पर गोंद, स्टार्च, एंटीमनी सल्फाइड, पोटैशियम क्लोरेट लगाकर बनाया गया था। पर यह सुरक्षित नहीं थी। सुरक्षित दियासलाई 1844 में स्वीडन के ई. पोश्च द्वारा बनाई गई थी।

आज दियासलाई मुख्‍य रूप से दो तरह की होती है।

पहले तरह की मा‍चिस को घर्षण माचिस कहते हैं। इसे किसी खुरदुरी सतह पर रगड़कर आग पैदा की जा सकती है।

___________________________________

Similar questions