Hindi, asked by addy4081, 1 year ago

- दो यात्रियों ने जब एक साल पहले यात्रा की थी, तो सब तरह की अव्यवस्थाएँ थीं। अबकी बार काफी
साफ-सफाई भी थी तथा भोजन की व्यवस्था भी बेहतर थी। इस संबंध में दोनों यात्रियों के बीच हुई बातचीत -
को संवाद के रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by parhlad14
4

pehle to bi Achi savida thi

Answered by Priatouri
8

दो यात्रियों के बीच संवाद।

Explanation:

राम: अरे भाई श्याम तुम भी आज फिर से यात्रा पर निकले हो?

श्याम: हाँ भाई पिछले वर्ष की यात्रा के दौरान हुए अनुभव के कारण मैं यात्रा तो नहीं करना चाहता था लेकिन फिर भी मजबूरी है कि मुझे अपने गांव जाना ही पड़ रहा है।

राम: अच्छा हाँ, अब पहले जैसी अवस्थाएं और गंदगी यात्रा में देखने को नहीं मिलती है लगता है किसी ने रेलवे के उच्च अधिकारी को शिकायत कर दी है।  

श्याम: हाँ भाई लगता तो यही है तभी इतनी सफाई नजर आ रही है।

राम: अरे यह लो खाना भी आ गया । खा लो भाई।

श्याम: नहीं नहीं पिछली बार मैंने खाना बनते देखा था तो मेरा मन नहीं हो रहा।

राम: हाँ पिछली बार मैंने भी देखा था लेकिन जब मैंने आज सुबह देखा कि खाना बहुत सफाई से बनाया जा रहा है तभी मैंने यहां से खाना ऑर्डर करने का सोचा।

श्याम: अच्छा चलो तुम कहते हो तो रेलवे की साफ-सफाई और भोजनालय की स्वच्छता पर यकीन कर लिया।

राम: हाँ भाई खाओ और अब पहले जैसी गंदगी रेलवे में नहीं रही है।

श्याम: हाँ यह तो कहना ही पड़ेगा कि पहले की और अब की यात्रा में रात दिन का अंतर हो गया है।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions