दो या दो से अधिक शब्दों को जोड़ने के लिए किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(1 Point)
पूर्ण विराम (।)
अल्पविराम (,)
विस्मयादिबोधक (!)
योजक चिह्न (-
Answers
Answer:
अल्पविराम (,)
I hope it helps you
Answer:
योजक चिह्न (-): दो या दो से अधिक शब्दों को जोड़ने के लिए योजक चिह्न चिन्ह का प्रयोग किया जाता है|
Explanation:
पूर्ण विराम-(।)
हम बोलते समय वाक्य ख़त्म होने के बाद विराम देते है। इसी प्रकार लिखते वक़्त वाक्य ख़त्म होने के बाद पूर्ण विराम लगाते है। इसका प्रयोग विस्मायवाचक वाक्यों और प्रश्नवाचक वाक्यों को छोड़ कर हर जगह किया जाता है। उदाहरण इस प्रकार है :-
जैसे : लड़के का पैर फिसल गया। सब बच्चे उसके पास गए।
अल्प विराम-(,)
वाक्य के बीच में विराम उत्पन्न करने वाले विराम चिन्ह को अल्प विराम कहते हैं। अल्प विराम का प्रयोग नीचे दी गई परिस्तिथियों में किया जाता है। उदाहरण इस प्रकार है :-
किसी वाक्य में दो या दो से ज़्यादा समान पद वाले शब्दों में
हाँ /नहीं के बाद ; जैसे : नहीं, मैं नहीं चल सकता हूँ । हाँ , तुम जाना चाहो तो चले जाओ।
उपाधियों के अलगाव के लिए ; जैसे : बी.ए , एम.ए., पी.एच. डी.।
विस्मयादिबोधक चिह्न [ ! ]
वाक्य में हर्ष, विवाद, विस्मय, घृणा, आश्रर्य, करुणा, भय इत्यादि का बोध कराने के लिए विस्मयादिबोधक चिह्न का प्रयोग किया जाता है अर्थात विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) का प्रयोग अव्यय शब्द से पहले किया जाता है। इ उदाहरण इस प्रकार है :-
जैसे – हे राम! यह क्या हो गया।
छी:छी ! कितना गन्दा है।
आह ! कितना सुहावना मौसम है।
योजक चिन्ह-(–)
दो शब्दों में परस्पर संबंध स्पष्ट करने के लिए तथा उन्हें जोड़कर लिखने के लिए योजक-चिह्न (–) का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण इस प्रकार है :-
तत्पुरुष और द्वंद समास दोनों पदों के बीच में : गीता- संगीता, माता-पिता , खरा-खोटा।
मध्य के अर्थ में : कालका-हावड़ा-मेल ।
तुलना सूचक सा/सी/से के पहले : तुम-सा, मीरा-सी भक्त ।
विभिन्न शब्द (युग्मों में)-भीड़ – भाड़ , डर-वर , पानी – वानी ।
#SPJ2