Hindi, asked by tanusaini46314, 6 months ago

दो युवकों की आपसी चर्चा का विषय है नौकरी को लेकर उनकी चिंता । संवाद लिखे​

Answers

Answered by Jiyaroy19
4

Answer:

अनिल – अरे अमित! यह थैला लटकाए कहाँ से आ रहे हो?

अमित – अनिल, मैं रोज़गार दफ़्तर से आ रहा हूँ।

अनिल – क्या नौकरी के रोज़गार दफ्तर से बुलावा आ गया है?

अमित – नहीं अनिल, अपना रजिस्ट्रेशन करवाने गया था, पर लाइन इतनी लंबी थी कि लौट आना पड़ा।

अनिल – यह लाइन वाली समस्या तो हर जगह की होती जा रही है।

अमित – जनसंख्या जो इतनी ज़्यादा होती जा रही है। इससे बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है।

अनिल – माँ-बाप इतनी महँगी फ़ीस देकर पढ़ाई करवाते हैं और फिर काम न मिलने पर कितनी निराशा होती है।

अमित – बेरोज़गारी के कारण युवाशक्ति अवांछित गतिविधियों में शामिल होने लगती है।

अनिल – भूखा व्यक्ति आखिर हर काम करने पर उतार आता है।

अमित – मैं तो नौकरी करने के बजाय अपना रोज़गार लगाऊँगा ताकि कुछ और लोगों को भी काम दे सकूँ।

अनिल – काश ऐसा हर नवयुवक सोचता तो स्थिति ही कुछ और होती।

Similar questions