दढियल आदमी कसाई था
O O
True
O False
Answers
¿ दढियल आदमी कसाई था...?
➲ सही (True)
✎... दढ़ियल व्यक्ति कसाई था, जो दोनों बैलों हीरा-मोती को अपने कसाईखाने के लिये खरीदकर ले गया।
‘दो बैलों की कथा’ कहानी में दढ़ियल व्यक्ति वो था जो मवेशीखाने से दोनों बैलों हीरा और मोती को नीलामी में खरीदने आया था। उस व्यक्ति की आँखें लाल थीं और वह अपने चेहरे के भाव से बड़ा कठोर दिखाई दे रहा था। उसने दोनों बैलों के कूल्हे में उंगली दबा कर जांच परख की और मुंशी जी से बात करने लगा फिर बाद में सौदा तय होने पर वह दोनों बैलों को खरीदकर चलता बना और दोनों बैलों हीरा-मोती को उसके साथ जाना पड़ा। हालांकि बाद में दोनों बैल उसकी कैद से भागकर अपने मूल मालिक झूरी के घर पर पहुँच गये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
दढ़ियल व्यक्ति कौन था ? वह क्या चाहता था?
https://brainly.in/question/17113944
प्र 1. झूरी के बैलों को कौन अपने घर लेकर गया? वह उन बैलों के प्रति कैसा व्यवहार करता था?
प्र 2. हीरा और मोती के स्वभाव में क्या अन्तर था?
https://brainly.in/question/10559690
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me