Hindi, asked by Harshal7k, 11 months ago

ठग लेना :- मुहावरे का अर्थ और वाक्य

Answers

Answered by bhatiamona
3

‘ठग लेना’ मुहावरे का अर्थ और वाक्य

मुहावरा : ठग लेना

अर्थ : धोखा देकर लूटना, जालसाजी करना।

वाक्य प्रयोग : एक महीने में पैसे डबल करने के विज्ञापन में फंसकर रमेश न दस हजार  रूपये उस कंपनी में लगा दिये, एक महीने बाद जब वह कंपनी के ऑफिस गया तो वहाँ ताला लगा था, तब उसे पता चला कि वो ठग लिया गया।

वाक्य प्रयोग : कमला ने बाहर से आये फेरी वालों से 500 में तीन चादर खरींदी। बाद में चादरें धोने पर उनका सार रंग चला गया तो कमला को अहसास हुआ की उन फेरी वालों ने उसे ठग लिया

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"

Answered by shaikhqamarjanha
7

दुकानदार ने मूझे मेहंगा और खराब सामान देकर मूझे ठग लीया

दुकानदार ने मूझे मेहंगा और खराब सामान देकर मूझे ठग लीयाExplanation:

ही

Similar questions