Hindi, asked by rashmi3483, 1 year ago

दहेज प्रथा को केंद्र बनाकर एक एकांकी लिखें


Please it is very urgnt​

Answers

Answered by sweetandsimple64
1

ANSWER

एक सुन्दर सी कन्या अनामिका कॉलेज में अपना ग्रेजुएशन पूरा करती हैं तभी उसकी मुलाकात एक लड़के राहुल से होती हैं | राहुल भी बहुत स्मार्ट और माता पिता का आज्ञाकारी बेटा हैं | दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगते हैं | दोनों का ग्रेजुएशन पूरा होता हैं राहुल अपने शहर में जॉब करने लगता हैं और लड़की भी एक अच्छी जॉब कर रही हैं | दोनों ने निर्णय लिया कि अब माता पिता से शादी की बात करने का वक्त आ गया हैं लेकिन परेशानी यह हैं कि दोनों की कास्ट अलग-अलग हैं अनामिका ब्राह्मण हैं और राहुल राजपूत |

राहुल के समाज में दहेज़ बहुत जरुरी हैं जो कि नगद में होता हैं उसके अलावा कई तरह के गिफ्ट्स और गहने की भी मांग की जाती हैं | राहुल ने अनामिका को यह स्थिती स्पष्ट की और कहा घर वालो को मनाओ अगर तुम सभी मांगे पूरी करवाती हो तो मेरे माता पिता तुम्हे पलकों पर बैठायेंगे| अनामिका ने अपने माता पिता से यह बात कही अनामिका के माता पिता को यह बात पसंद नहीं थी पर अनामिका की जिद्द थी कि अगर मुझे दहेज़ दोगे तो मेरी इज्ज़त बढ़ेगी | अनामिका के माता पिता सक्षम भी थे बिना मांगे भी अनामिका को बहुत कुछ दे सकते थे पर उन्हें इस तरह दहेज़ की मांग करने वाले लोग पसंद नहीं आ रहे थे | लेकिन माता पिता अनामिका की ख़ुशी चाहते थे उन्हें यह डर था कि कही उनकी बेटी ये ना सोचे कि वे अपनी बेटी को कुछ देना नहीं चाहते |इसलिए उन्होंने सभी शर्ते मानी |

hope it helps you


rashmi3483: please send a play
rashmi3483: not a story
Answered by Anonymous
0

Explanation:

दहेज़ प्रथा एक ऐसी प्रथा है जिसको एक वधू परिवार द्वारा वर पक्ष को दिया जाता है!

ये प्रथा हमारे देश में प्रचलित है! इस प्रथा के कारण कई परिवार सड़कों में आ जाते है इस प्रथा में शादी होने के बाद वधु पक्ष को पैसे गेहने. कीमती सामान आवर कई मेहेंग महंगे सामान वर पक्ष को देना पड़ता है! यदि वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष को दहेज न दिया जाए तो उसे परिवार में वधु को खुश नही रखा जाता! ये एक जानलेवा प्रथा है! इस प्रथा को बंद करना देश के लिए बहुत आवश्यक है!

Similar questions