Hindi, asked by krsatyendrag143, 9 months ago

दहेज प्रथा , par nibandh in 300 words

Answers

Answered by saxenakamini760
1

Answer:

21वीं सदी में विकासशील भारत के लिए दहेज प्रथा एक कोण काम कर रही है दहेज प्रथा हमारे भारत के लिए एक कलंक है जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यह फोड़े की तरह होना शुरू हो गया की बहू बेटियों की जान भी लेने लगा दहेज प्रथा किसी आतंकवाद से कम नहीं दहेज प्रथा का चुंगल हर जगह व्याप्त है इसकी जड़ें इतनी मजबूत हो गई है कि अमीर हो या गरीब हर वर्ग के लोगों को जकड़ रखा है

दहेज प्रथा के खिलाफ भारत सरकार ने कानून भी बनाए हैं लेकिन उन कानूनों को रूढ़ीवादी सोच वाले लोगों पर कोई असर नहीं है वे दहेज लेना एक अभिमान का विषय मानते हैं इसको जितना ज्यादा दहेज मिलता है उतना ही गर्व करता है और पूरे गांव में डिंडोरा पीता है जबकि दहेज गर्व का नहीं शर्म का विषय है।

Similar questions