Hindi, asked by sapnakeer120, 3 months ago

दहेज पर दो संबंधियों की बातचीत व संवा.​

Answers

Answered by ratamrajesh
2

Answer:

मित्र हम आपको इस विषय पर संवाद लिखकर दे रहे हैं। आशा करते हैं कि यह आपकी सहायता करेगा।

लड़का- जानती हो! कल मेरे एक दोस्त की शादी थी। उसे दहेज में एक गाड़ी और पाँच लाख रुपये मिले हैं।

लड़की- तो तुम्हारे विचार में क्या ये बहुत अच्छी बात है?

लड़का- हाँ, उसकी तो किस्मत ही खुल गई।

लड़की- तुम इतने पढ़े-लिखे होकर ऐसी बातें कर रहे हो। मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है। क्या तुम जानते हो कि इसी दहेज के कारण कितनी लड़कियों को आग की भेंट चढ़ना पड़ता है।

लड़का- ये बात तो तुम ठीक कह रही हो। मेरी भी एक बहन है। मैं उसके साथ ऐसा होते हुए नहीं देख सकता हूँ।

लड़की- तो आज से ही प्रण करो कि न दहेज लोगे और न ही दोगे। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी दहेज की कुप्रथा के प्रति जागरुक करोगे।

लड़का- हाँ, में प्रण करता हूँ। तुम्हारा धन्यवाद! जो तुमने मेरी आँखें खोल दीं।

hope it will help you..

please mark me brainliest.

Similar questions