दहेज उन्मूलन के दो उपायों को लिखिए।
Answers
Answered by
0
दहेज़ एक ऐसी प्रथा है जिसमे वधू के साथ जो वस्तु दी जाती है उसे दहेज़ कहते है
Explanation:
समाज़ को शिक्षित करना :- किसी भी समाजिक बुराई को ख़त्म करने का प्रथम कदम समाज़ को शिक्षित करना होता है जिससे लोगों को अपने फ़ैसलें पर गर्व हो सके और एक समर्थ समाज़ बना सके| लोगों मे ऐसी बुराइयों के खिलाफ जागरूकता फेलना चाहिए|
कठोर क़ानून का बनना :- सभी सरकार (संघ सरकार अथवा राज्या सरकार) को एक कठोर कदम उठाना चाहिए जिससे इस तरह की प्रथा दोबारा ना हो सके| सरकारों को समाज़ सुधार जैसी पहल को बढ़ावा देनी चाहिए और राष्ट्रीय स्तर पर दहेज़ लेने वालो के लिए कड़ी से कड़ी सज़ा का प्रावधान करनी चाहिए जिससे लोगों के बीच इस बुराई को ख़त्म करने मे आसानी हो|
Similar questions