Geography, asked by ppsingh9048, 1 year ago

दहन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया हैं ?

Answers

Answered by shishir303
4

दहन ऊष्माक्षेपी रसायनिक अभिक्रिया है।

किसी ज्वलनशील पदार्थ यानी जलने योग्य पदार्थ के वायु या ऑक्सीकरण द्वारा जल जाने की प्रक्रिया को दहन कहते हैं। दहन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में अभिक्रिया में प्रचुर मात्रा में ऊष्मा निकलती है तथा अन्य गैसें उत्पन्न होती हैं। उदाहरण के लिए जब प्राकृतिक गैस का हवा में दहन होता है तो इस अभिक्रिया में उष्मा के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प भी निकलते हैं। ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में ऊष्मा उत्पन्न होने की प्रक्रिया में आँखों से आग की ज्वाला देखी भी जा सकती है और ये आवश्यक नही कि ज्वाला हमेशा दृश्यमान हो।

Similar questions