Social Sciences, asked by avmtalapara1971, 9 months ago

थकान के विभिन्न प्रकार बताकर उसे दूर करने के तरीके बताइये।​

Answers

Answered by saritauniyal1981
2

Answer:

परंपरागत परिभाषा के अनुसार लंबे समय तक कार्य करने के फलस्वरूप घटी हुई क्षमता को ही थकान या श्रांति (fatigue/फैटिग) की संज्ञा दी जाती है। किसी कार्य को लगातार करने से उत्पादन गति का ह्रास होना ही थकान है। थकान को साधारणतया सभी लोग जानते हैं, फिर भी इसके स्वरूप को पहचानना बहुत कठिन है।

थकान की वैज्ञानिक परिभाषा गिलब्रैथ (Gilbreth) ने दी है। इनकी परिभाषा तीन तथ्यों पर आधारित है-

१. कार्य करने की शक्ति का ह्रास

२. कार्य करने में आनन्द की अनुभूति

३. कार्य रहित घंटों में प्रसन्नता का अभाव

थकान, कमजोरी से अलग है। आराम करने पर थकान चली जाती है जबकि कमजोरी बनी रह सकती है। थकान का कारण शारीरिक या मानसिक हो सकता है।

Explanation:

hope it will help mark me as brainliest

Similar questions