दक्षिण भारत में प्रारंभिक भक्ति आंदोलन का उदय कहां हुआ इसका प्रवर्तक कौन थे
Answers
Answered by
3
¿ दक्षिण भारत में प्रारंभिक भक्ति आंदोलन का उदय कहां हुआ इसका प्रवर्तक कौन थे ?
✎... दक्षिण भारत में भक्ति आंदोलन का उदय अलवार एवं नयनार संतो के माध्यम से हुआ था। दक्षिण भारत में शिव भक्तों को नयनार संत तथा विष्णु भक्तों को अलवार संत कहा जाता था। यह साधु-संत उस समय दक्षिण भारत में अछूत समझी जाने वाली जातियों से आते थे। यह साथु-ंसंत अपने उच्च विचारों और नैतिक मूल्यों के कारण जनमानस में बेहद लोकप्रिय थे। यह साधु-संत घर-घर जाकर यह साधु संत घुमक्कड़ साधु होते थे जो गाँव-गाँव, घर-घर जाकर देवी देवताओं की प्रशंसा में गीत गाते थे और भक्ति का प्रचार करते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions