History, asked by mmojammil894, 5 days ago

दक्षिणी चीन के कितने प्रान्त ताइपिंग विद्रोह के अधिकार में थे ?
(I) 10. (ii) 12 (iii) 14. (iv) 18

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔  (iv) 18

व्याख्या :

दक्षिणी चीन के लगभग 18 प्रांत ताइपिंग विद्रोह के अधिकार में थे।

ताइपिंग विद्रोह दक्षिण चीन में होने वाला ऐक ऐसा ग्रह युद्ध था, जिसमें ताइपिंग समुदाय के लोगों ने तत्कालीन सरकार के विरुद्ध विद्रोह कर दिया था। यह विद्रोह हांगकांग के नेतृत्व में सन् 1851 ईस्वी में किया गया था। हांग जिकुआंग के नेतृत्व में हजारों चीनी लोगों ने ईसाई धर्म को अपना लिया और परंपरागत सरकार के खिलाफ विद्रोह खड़ा कर दिया। वे एक समाजवादी राज्य की स्थापना चाह रहे थे, जहाँ पर किसी तरह का भेदभाव ना हो। उस समय चीन में तैनात अंग्रेज और फ्रांसीसी सेना ने इस विद्रोह को कुचल दिया था। इस विद्रोह की शुरुआत चीन के क्वंगतुंग प्रांत से हुई थी।

Similar questions