दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है?
(क) सांसदों एवं विधायकों पर (ख) राष्ट्रपति पर
(ग) उपराष्ट्रपति पर (घ) उपर्युक्त में से सभी पर
Answers
Answered by
0
Answer:
( क)................................
Answered by
0
दल-बदल कानून सांसदों एवं विधायकों पर पर लागू होता है। (क) सांसदों एवं विधायकों पर। इसलिए सही विकल्प (क) सांसदों एवं विधायकों पर है।
- दलबदल विरोधी कानून भारत में सांसदों (संसद सदस्यों) और विधायकों (विधान सभा के सदस्यों) पर लागू होता है।
- दल-बदल कानून राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या किसी अन्य संवैधानिक पद पर लागू नहीं होता है। दल-बदल कानून 1985 में भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची के रूप में पारित किया गया था और इसका उद्देश्य राजनीतिक दलबदल को रोकना और विधायिका में स्थिरता को बढ़ावा देना है।
- दल-बदल विरोधी कानून के तहत, यदि कोई निर्वाचित प्रतिनिधि स्वेच्छा से उस राजनीतिक दल की सदस्यता छोड़ देता है, जिसके टिकट पर वह चुना गया था, या पार्टी के निर्देश के खिलाफ मतदान करता है या मतदान से दूर रहता है, तो उसे सदस्य होने से अयोग्य ठहराया जा सकता है। विधायिका का। कानून स्वतंत्र सदस्यों पर भी लागू होता है जिन्होंने सरकार बनाने के लिए एक राजनीतिक दल का समर्थन किया है।
#SPJ3
Similar questions
Social Sciences,
6 months ago
English,
6 months ago
Hindi,
11 months ago
Hindi,
11 months ago
Math,
1 year ago