Political Science, asked by sriganesh5638, 11 months ago

दल – बदल से क्या आशय है?

Answers

Answered by mohitbajoriya
29

Explanation:

दल-बदल का साधारण अर्थ एक-दल से दूसरे दल में सम्मिलित होना हैं। संविधान के अनुसार भारत में निम्नलिखित स्थितियाँ सम्मिलित हैं -

किसी विधायक का किसी दल के टिकट पर निर्वाचित होकर उसे छोड़ देना और अन्य किसी दल में शामिल हो जाना।

मौलिक सिध्दान्तों पर विधायक का अपनी पार्टी की नीति के विरुध्द योगदान करना।

किसी दल को छोड़ने के बाद विधायक का निर्दलीय रहना।

परन्तु पार्टी से निष्कासित किए जाने पर यह नियम लागू नहीं होगा।

Similar questions