Sociology, asked by chauhan046786ac, 11 months ago

दल के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डालें​

Answers

Answered by sweetshivani137
4

Explanation:

भारत में बहुदलीय प्रणाली बहु-दलीय पार्टी व्यवस्था को स्थगित कर दिया गया है, जिसमें छोटे क्षेत्रीय दलों को अधिक मान्यता प्रदान की जाती है | वहीं, राष्ट्रीय पार्टियों को भारत के चुनाव आयोग द्वारा चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्रदान की जाती है | भारतीय संविधान के मुताबिक, भारत में एक प्रकार से संघीय व्यवस्था है, जिसके अंतर्गत नयी दिल्ली में केन्द्र सरकार तथा विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित राज्यों के लिए राज्य सरकार शामिल है। इसलिए, भारत में राष्ट्रीय व राज्य (क्षेत्रीय), राजनीतिक दलों का वर्गीकरण उनके क्षेत्र में उनके प्रभाव के मुताबिक़ ही किया जाता है |

Answered by sanjeevcmg786
1

दल के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डालें

Similar questions