Social Sciences, asked by khushnumakhan1111111, 15 days ago

थल सेना में अधिकारी भारत के पद क्रम रेट बढ़ते क्रम में की तालिका बनाइए​

Answers

Answered by Devidurgi
4

भारत की वायु सेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह,भारतीय वायु सेना का रैंक संरचना रॉयल एयर फोर्स के आधार पर है। भारतीय वायु सेना में सर्वोच्च रैंक , भारतीय वायु सेना के मार्शल है , जो युद्ध के दौरान विशेष सेवा के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है । एम आई ए एफ अर्जन सिंह एकमात्र अधिकारी हैं जिन्होंने इस रैंक को हासिल किया है। भारतीय वायु सेना का प्रमुख वायुसेनाध्यक्ष होते है, जो एयर चीफ मार्शल के पद संभालते है। एयर चीफ मार्शल अरुप राहा की सेवानिवृत्ति के बाद 31 दिसंबर 2016 को एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ को नियुक्त किया गया था।

plz mark the brainlist

Answered by neha210983
4

Answer:

भारतीय सेना अपने प्रभावशाली प्रदर्शन वाले 1,325,000 से अधिक सक्रिय सैनिकों और 2,143,000 आरक्षित सैनिकों के साथ विश्व की तीसरी सबसे बड़ी स्थायी सेना है। भारतीय सेना के रैंकों को पश्चिमी देशों के रैंकों के साथ मेल खाते हुए बनाया गया है और विशेष रूप से ब्रिटिश और राष्ट्रमण्डल देशों की सेनाओं क्रम परिलक्षित होते हैं। रैंक के लिए पारम्परिक नाम भी उपयोग किए जाते हैं, किन्तु रैंक समानता बनी रहती है।

Similar questions