Science, asked by vinodkumar524156, 6 hours ago

थल समीर कया हैं?थल समीर क्या है

Answers

Answered by shishir303
18

¿ थल समीर क्या है ?

➲ थल समीर से तात्पर्य रात के समय थल यानि भूमि से जल (समुद्र) की ओर बहने वाली स्थानीय हवाओं से है, जो रात के समय थल से जल की ओर चलती हैं।

रात के समय थलीय भाग का दबाब कम हो जाता है, और समुद्र में न्यूनदाब होने के कारण ये हवायें थलीय भाग से समुद्र की ओर बह चलती है। ऐसी हवायें मुख्यतः उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में समुद्र के तटीय क्षेत्रों में चलती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ADITYABHAIYT
4

Answer:

ऐसी रात्रिकालीन अपतटीय पवन जो स्थल से जल की ओर चलती है स्थलीय समीर कहलाती है। ध्यातव्य है कि स्थल जल की अपेक्षा तीव्रता से गर्म और ठंडा होता है, अतः सूर्यास्त के पश्चात् ताप विकिरण के द्वारा धरातल शीतल होने लगता है तथा स्थल पर अधिक वायुदाब तथा जल पर न्यून वायुदाब का क्षेत्र निर्मित हो जाता है।

Similar questions